रिपोर्ट -अनुज तिवारी
Jharkhand : पलामू जिले में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में ग्रेटर एसएलए पब्लिक स्कूल के एलकेजी के छात्र विनीत यादव की मौत हो गई। (Jharkhand) घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
आरोप है कि स्कूल की मिनी बस के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन आगे बढ़ा दिया, जिससे छोटा विनीत बस की चपेट में आ गया। (Jharkhand) परिजनों के अनुसार, बस चालक बच्चे को कई मीटर तक घसीटता चला गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
ये भी पढ़ें –Pankaj Dheer Died: अभिनेता पंकज धीर का निधन, ‘महाभारत’ में निभाया था कर्ण का आइकॉनिक किरदार
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन ने वाहन को छिपाने की कोशिश की थी। (Jharkhand) हालांकि, चैनपुर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस को जब्त कर लिया है। अभी तक चालक की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस का कहना है कि वाहन में खलासी (सहायक स्टाफ) की अनुपस्थिति के कारण यह हादसा हुआ। (Jharkhand) वहीं, सीसीटीवी फुटेज में ड्राइवर की लापरवाही स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।
थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और बस चालक की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने चालक और स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।









