Jharkhand News: सतबरवा प्रखंड के लेदवाखाड मानासोती, सहित दर्जनों बालू घाटों पर ग्राम पोंची के ट्रैक्टर मालिकों की मनमानी बढ़ गई है। (Jharkhand News) ट्रैक्टर मालिक मनमाने ढंग से भाड़ा वसूल रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।
बता दें की सरकार ने पूरे जिले के बालू घाटों पर एनजीटी प्रभावित रखा है उसके बावजूद सतबरवा प्रखंडअंतर्गत मानासोती, लेदवाखाड़,सहित दर्जनों बालू घाटों पर अवैध बालू उठाव धड़ल्ले से चल रही है जिसमें अधिकतर ट्रैक्टर मालिक समाजसेवी का चोला पहनकर सतबरवा अंचलाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी के आगे पीछे चलते हैं ऐसे में ट्रैक्टर मालिक के सिर पर किसका हांथ है जो इनकी मनमानी सर चढ़ कर बोल रहा है (Jharkhand News) और सबसे बड़ी बात तो ये है इन सभी बालू लदे ट्रैक्टर अंचल कार्यालय और थाने के सामने से होकर गुजर रही है।फिर भी अंचलाधिकारी मौन हैं। पत्रकारों ने इस बात की जानकारी भी दी अंचल अधिकारी को फिर भी मौन साधे हुए हैं।
इस मौके पर भिन भिन बालू घाटों से बालू लदे हुए ट्रैक्टर देखा गया पोंची निवासी आशीष सिन्हा ,राणा प्रताप कुशवाहा सहित अन्य मालिकों के ट्रैक्टर देखा गया।
Jharkhand News
इस मनमानी के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए और मनमाने भाड़े पर रोक लगाई जाए।