Jharkhand News: पलामू लेस्लीगंज मौर्या फार्म हाउस में बृहस्पतिवार को पांकी विधायक डॉक्टर कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का कराया आयोजन । आयोजन के दौरान दिव्यांगों को उनकी दिव्यांगता की प्रतिशत जांच कर दी जाने वाली सुविधाओं की शिफारिश करते हुए कहा तत्कालीन सरकार में दिव्यांगों को दी जाने वाली सुविधाओं पर तत्कालीन सरकार में विभागीय पदाधिकारी मौन है इसी को देखते हुए कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने इस स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन कराया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार मंइयां समान योजना में महिलाओं को ₹2500 दे रही है उसी तरह हम सभी दिव्यांगों के लिए हेमंत सरकार ने अपनी मैनिफेस्टो में बताया था कि दिव्यांगों को भी पेंशन की राशि 2500 दिया जाएगा जिसे लागू नहीं कर रही है इस पर शिविर में लोगों ने रोष भी जताया।