Jharkhand
झारखंड राज्य के पलामू जिले सदर प्रखंड लहलहे पंचायत के नउवा ढोढ़ में विगत कुछ महीनों पहले जब पूरे राज्य में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा था ठीक उससे पहले जगह जगह पर माननीय सांसद विष्णु दयाल राम एवम डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया जी ने सड़क का शिलान्यास किया था। (Jharkhand) बता दें की आज उन सड़को की स्थिति ऐसी बनी हुई है की जनता यह कहने को मजबूर है की हमारी पहले जो टूटी फूटी सड़कें थी वही अच्छी थी।
आखिर ऐसा इसलिए क्यों कि ठिकेदारों की मनमानी की हद इतनी पार कर गई है की अपने मनमानी तरीके से काम को कर रहे हैं (Jharkhand) ना ही इसकी कोई समय सीमा है ना ही सड़क निर्माण में प्रयुक्त सामाग्री की की गुणवत्ता है जिसे सड़क के किनारे बने हुए पुल पुलिया निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही ध्वस्त हो रहे हैं तो कहीं दरारें पड़ रही है इतना ही नहीं पुल निर्माण में पुराने पुल को तोड़कर काफी लंबे समय से छोड़ दिया जाना और ना ही किसी प्रकार का कोई डाईवर्शन देना जिसे गांव वालों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यहां तक की इस बात की संवेदक को जानकारी देने पर उनकी बिगड़ैल बोल, परेशानी तो होगी काम तो अपने मर्जी से कराएंगे यह बात कुछ तो बयां करती है (Jharkhand) आखिर शिकायत के बाद भी सारे जनप्रतिनिधि चुप चाप क्यों कोई संज्ञान में क्यों नहीं ले रहा है।
स्थानीय लोगों ने ठेकेदार को इस समस्या से अवगत कराया तो उसने अहंकारी रवैया अपनाते हुए कहा कि काम तो अपनी मर्जी से कराएंगे और परेशानी तो होगी। इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कोई संज्ञान में नहीं आना भी गंभीर चिंता का विषय है।