Jharkhand: पलामू सतबरवा प्रखंड मनिका विधानसभा क्षेत्र पंचायत रबदा बकोरिया व कसीयाडीह नामुदाग में मनिका विधानसभा विधायक रामचंद्र सिंह नवरात्र महीने में अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को एक ही दिन कई जगहों पर पूरे विधि पूर्वक नारियल प्रसाद लड्डू चढ़ाते शिलान्यास कर 57 लाख की योजनाओं का तोहफा दिया।
विधानसभा विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि बहुत दिन से विधानसभा क्षेत्र के लोग रोड खराब होने के कारण परेशान थे आने-जाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. (Jharkhand) जहां पर इन सभी के परेशानियों को देखते हुए इन सभी परेशानियों से विधानसभा क्षेत्र वासियों को निजात दिलाना हमारा कर्तव्य है और आगे भी विधानसभा क्षेत्र में इसी तरह कार्य होता रहेगा।
Jharkhand: लोगों को खराब सड़कों से निजात दिलाने की पहल
वहीं विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव ने कहा कि सतबरवा प्रखंड के ग्राम फुलवरिया जत्रा मेलाटांड़ चबूतरा व रबदा पंचायत के ग्राम परसही सुरेश उरांव के घर से नरेश उरांव के घर होते हुए रांची रोड एन एच 39 तक पीसीसी पथ निर्माण वहीं पंचायत बकोरिया में इसराइल मियां के घर से प्यारी राम के घर तक पीसीसी पथ निर्माण व कसीयाडीह छठ घाट से शिव मंदिर तक पीसीसी पथ सड़क निर्माण इत्यादि कार्य का शिलान्यास विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा किया गया है (Jharkhand) जिसका बजट 57 लाख लगभग है जहां पर उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव, प्रमुख पति युगल किशोर राम, राबदा पंचायत मुखिया शंभू उरांव, मोहम्मद शमसुद्दीन अंसारी, तबरेज आलम, टिंकू आलम, मोहम्मद नाजिम, अरुण साहू, शमी अख्तर, इंद्रदेव उरांव के साथ आदि लोग मौके पर उपस्थित थे।
विधायक रामचंद्र सिंह के इस कदम से विधानसभा क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है। (Jharkhand) लोगों का कहना है कि विधायक जी ने उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को गति दी है और आने वाले समय में भी क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।