Jharkhand
झारखंड पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड अन्तर्गत पोंची निवासी प्रमोद राम के साथ बीते दिनों पोंची निवासी पूर्व मुखिया निरंजन उपाध्याय के पुत्र अमित उपाध्याय, एवम अभिषेक उपाध्याय,प्रभात उपाध्याय,नवीन उपध्याय एवम अन्य लोगों ने प्रमोद राम पिता लल्लू राम को जबरन ट्रेनिंग स्कूल से उठाकर गाली गलौज करते हुए (Jharkhand) अपने घर में बंद कर पीटाई की और साजिश के तहत सतबरवा थाना में बिना प्राथमिकी दर्ज किए 24 घंटो तक हाजत में बंद रखा गया एवम डराने का प्रयास किया गया जिसके विरुद्ध प्रमोद राम ने हरिजन एक्ट के तहत जगह जगह पर आवेदन दी पर कोई कारवाई नहीं हुई ।
हरिजन समुदाय के प्रमोद राम के साथ इतनी बेरहमी से पिटाई हुई और आने वाले दिनों में धमकियां भी मिलते रहती है (Jharkhand) की अगर हमलोगों के प्रति तूने किसी तरह की कोई कदम उठाया तो जान से मार दिया जायेगा उसके बावजूद न्याय के लिए ना तो पुलिस प्रशासन ना ही कोई राजनीतिक तंत्र यहां तक की केस भी नहीं ली जा रही। (Jharkhand) सबसे बड़ी सवाल सामने आ गई आखिर पैसे और पहुंच वालों के पैरों तले दबी पड़ी है पुलिसिया तंत्र इसे साफ पता चलता है।