Jharkhand
लहलहे पैक्स लिमिटेड अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर बीते दिनों लोगों ने नामांकन पर्चा भरा था जिसमे अध्यक्ष पद के लिए तीन सदस्यों ने नामांकन पर्चा भरा उसके बाद उन सभी सदस्यों को मतदाता सूची उपलब्ध कराई गई। जिसमे नामांकन पर्चा भर रहे राम निवास तिवारी ने बताया विभाग के द्वारा सदस्यता वृद्धि अभियान चलाकर सदस्यों को जोड़ा जाना था (Jharkhand) जिसकी जिम्मेवारी विभागिए प्रशासक के द्वारा मुझे सौंपी गई जिसे अक्षरशः पालन करते हुए हमने विभाग को सदस्यों की सूची उपलब्ध कराई इसके बाजूद मतदाता सूची में सदस्यों का नाम नहीं जोड़ना विभागीय अधिकारियों की उदासीन रवैए।
विभागीय अधिकारियों की उदासीन रवैए से नाराज़ सदस्यों ने हंगामा करते हुए लहलहे पैक्स अध्यक्ष पद चुनाव का विरोध करते हुए कहा जब तक मतदाता सूची में सुधार नहीं तब तक लहलहे पैक्स अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं।
सदस्यों का कहना है कि यदि सभी सदस्यों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किए गए तो चुनाव का परिणाम प्रभावित हो सकता है। (Jharkhand) उन्होंने मांग की है कि विभागीय अधिकारी इस मामले में तत्काल कार्रवाई करें और मतदाता सूची में आवश्यक सुधार करें।
इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि इस चुनाव के माध्यम से पैक्स में विकास होगा, लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है।