Jharkhand
सदर प्रखंड अंतर्गत लहलहे गंऊवां टोला निवासी रामनिवास तिवारी ने लहलहे मलय नदी के तट पर स्थित शिवाला मंदिर जीर्णोदार की नीव रखी। (Jharkhand) बता दें की यह मंदिर शिवाला मंदिर के नाम से विख्यात है इस मंदिर से आस पास के लोगों की आस्था जुड़ी है। पूजा पाठ के साथ साथ किसी प्रकार की छुट्टियां बिताने लोग जब अपने गांव आते हैं तो इसी मंदिर के प्रांगण में लोगों की मंडलियां लगी रहती है। (Jharkhand) इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए भावी पैक्स अध्यक्ष पद उम्मीदवार राम निवास तिवारी ने शिवाला मंदिर जीर्णोदार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए इसकी निर्माण कार्य कराने में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। इस मौके पर आस पास क्षेत्र के सभी गणमान्य उपस्थित थे।