Jharkhand: पलामू जिले के लहलहे निवासी प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी, दिल्ली प्रदेश पूर्वांचल मोर्चा देवेश तिवारी को जन्मदिन की अवसर पर उनके पैतृक गांव लहलहे में पुरी दिन असंख्य बधाइयों का तांता लगा रहा लोगों ने बधाइयां दीं साथ ही साथ लोगों ने यह भी कहा देवेश तिवारी ने हम सभी पूर्वांचल क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दिल्ली तक पहुंचाने का काम किया और लहलहे गांव का नाम रौशन किया है । (Jharkhand) इन्होंने अपनी राजनीतिक की शुरुवात दिल्ली विश्व विद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष की चुनाव जीतकर शुरू की थी आज दिल्ली में अपना परचम लहरा रहे हैं.
ADVERTISEMENT