Junior NTR Net Worth: साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर आज अपना 42वॉ जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर Junior NTR के फैंस उनको जन्मदिन की बधाईयाँ दे रहे हैं. तो वहीं Junior NTR के जन्मदिन के अवसर पर उनकी आने वाली फिल्मों के मेकर्स उनके स्पेशल बर्थ-डे गिफ्ट देने के लिए उनकी फिल्मों से जुड़े अपडेट 20 मई को शेयर करेंगे। Junior NTR की बात करें तो उनका जन्म ही एक ऐसे परिवार में हुआ था। जिसकी लोकप्रियता साउथ सिनेमा में काफी ज्यादा है। इनके दादा से लेकर पिता तक ये खानदानी अमीर हैं। चलिए जानते हैं जूनियर एनटीआर के पास कुल कितनी संपत्ति है।

Junior NTR Net Worth: जूनियर एनटीआर कितने अमीर हैं
जूनियर एनटीआर का पूरा नाम नंदमुरी तारक राम राव जूनियर है। इनका जन्म 20 मई 1983 को फिल्म अभिनेता नंदमुरी हरिकृष्णा और शालिनी भास्कर राव के घर हुआ। (Junior NTR Net Worth) उनके पिता राजवंशीय राजवंश के हैं और उनका जन्म आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के निम्माकुरू में हुआ था। नंदमुरी तारक रामा राव जूनियर के रूप में जन्मे एनटीआर सुपरस्टार एनटी रामा राव के पोते हैं, जो आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं।
Junior NTR ने मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में काम करते हैं और काफी मशहूर अभिनेता हैं। (Junior NTR Net Worth) उन्होंने ब्रह्मार्षि विश्वामित्र में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया और बा4द में निन्नू चूडालानी में 2001 में मुख्य भूमिका में नजर आएं। एसएस राजामौली के साथ तारक के सहयोग काफी प्रसिद्ध हैं। रिपोर्ट कि मानें तो जूनियर एनटीआर का करियर बनाने में एसएस राजामौली ने काफी मद्द की है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जूनियर एनटीआर के पास 2024 में 450 करोड़ रूपए से लेकर 500 करोड़ रूपए (Junior NTR Net Worth In Rupees) तक संपत्ति रही है। फिल्मों, विज्ञापनों और अन्य माध्यमों से जूनियर एनटीआर ने ये संपत्ति अर्जित की है। जूनियर एनटीआर का रियल एस्टेट निवेश पोर्टफोलियो हैदराबाद, मुंबई, बैंगलोर और संयुक्त राज्य अमेरिका तक फैला हुआ है। RRR स्टार का एक प्रोडक्शन हाउस भी है जो अत्याधुनिक तकनीक और सेवाओं में निवेश करता है।
जूनियर एनटीआर कार कलेक्शन
मीडिया रिपोर्ट कि माने तो, जूनियर एनटीआर 80 करोड़ रुपये मूल्य के एक निजी जेट के भी गौरवशाली मालिक हैं। तो वहीं Junior NTR के कार कलेक्शन की बात करें तो रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू, पोर्श, लेम्बोर्गिनी उरुस और मर्सिडीज बेंज जैसी प्रीमियम ऑटोमोबाइल शामिल हैं। कथित तौर पर, अभिनेता देश में लेम्बोर्गिनी उरुस ग्रेफाइट कैप्सूल मॉडल के मालिक होने वाले पहले भारतीय हैं और उन्होंने ‘टीएस09 एफएस 9999’ की कस्टम नंबर प्लेट के लिए कथित तौर पर 15 लाख रुपये खर्च किए हैं।