Kajol Durga Pooja 2024 Video : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा काजोल जोकि एक बंगाली फैमिली से संबंध रखती हैं। यहीं वजह है कि काजोल के यहाँ दुर्गा पूजा काफी धूमधाम से सेलिब्रेट की जाती है। काजोल, तनीषा मुखर्जी और रानी मुखर्जी जोकि बहनें हैं। हर एक दुर्गा पूजा में ये बड़ी धूमधाम के साथ माँ का स्वागत करती हैं। और दुर्गा पूजा का आयोजन करती हैं।

हर साल की तरह इस साल भी काजोल ने बड़ी धूमधाम से दुर्गा पूजा सेलिब्रेट किया है। तो वहीं आज काजोल के पति और बॉलीलुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) बेटे युग के (Kajol Ajay Son) साथ माता रानी का आशीर्वाद लेने पहुँचे, जिनका वीडियो सामने आया है। तो वहीं दुर्गा पूजा के पंडाल में काजोल ने एक ऐसी हरकत कर दी कि लोगों ने काजलो को जमकर ट्रोल किया.

Kajol Durga Pooja 2024 Video : काजोल हुई दुर्गा पूजा के दौरान ट्रोल वीडियो वायरल

काजोल इस समय नवरात्रि के अवसर पर माता रानी की सेवा कर रही हैं। हर रोज काजोल का दुर्गा पूजा के पंडाल से कोई ना कोई नई वीडियो या तस्वीरें सामने आती रहती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ आज जब सांताक्रूज में नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा के दौरान काजोल (kajol) ने पैपराजी पर अपना आपा खो दिया और गुस्से में उनपर चिल्लाने लगी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दे कि पैपराजी दुर्गा पूजा पंडाल में जूते पहने हुए नजर आऐं जिसपर साइड हो जाएं, आपने जूते पहने हुए है। कृपया जूते ना पहनें, जो लोग जूते पहनें हुए हैं। वो साइड हो जाए बहुत-बहुत धन्यवाद तो वहीं पीछे खड़े लोगों को काजोल ने कहा कि कृपया बैरिकेड को ना धकेले, इससे आपको ही चोट लग सकती है।
Kajol Durga Pooja 2024 Video : लोगों ने की जया बच्चन से तुलना

तो वहीं काजोल द्वारा पैपराजी पर इस तरह चिल्लाने का वीडियो जैसे ही सामने आया, नेटिजन्स काजोल को ट्रोल करने लगे। और कमेंट बॉक्स में लिखने लगे कि दुर्गा पूजा पंडाल में इस तरह से चिल्लाना भी निंदापूर्वक है। तो वहीं कुछ यूजर्स काजलो का गुस्से वाला रूप देखकर उनकी तुलना जया बच्चन के साथ करने लगे। जैसा की आप इस वायरल वीडियो (Kajol Viral Video) में देख सकते हैं।
Comments 2