Kangana Ranaut Instagram Post: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आए दिन चर्चाओं में रहतीं हैं, उनका द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया पोस्ट सुर्खियों बटोर ही लेता है। जी हां! कंगना रनौत ने हाल ही में अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे पर दुख जताया था। वहीं अब फिर उन्होंने कुछ ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसकी वजह से वे लाइमलाइट में आ चुकीं हैं। (Kangana Ranaut Instagram Post) दरअसल कंगना रनौत ने प्लेन क्रैश हादसे के बाद अभिनेत्री करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की मृत्यु पर भी पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 2025 हमें कैसा समय दिखा रहा है, आइए आपको कंगना के पोस्ट के बारे में बताते हैं|

Kangana Ranaut Instagram Post: कंगना रनौत का पोस्ट
बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन हो गया, वे पोलो खेल रहे थे और इस दौरान उनके मुंह में मधुमक्खी घुस गई, जिसकी वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्होंने दम तोड़ दिया। संजय कपूर की मौत पर हैरानगी जताते हुए कंगना रनौत ने पोस्ट (Kangana Ranaut Instagram) शेयर किया, जो वायरल हो गया है। उसमें उन्होंने यह भी लिखा कि 2025 में कैसी कैसी घटनाएं हो रहीं हैं, उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि हमें सुरक्षित रहना चाहिए और भगवान की प्रार्थना करनी चाहिए।

कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में लिखा, “एक और विश्वास ना करने वाली घटना हुई, संजय कपूर (करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड) पोलो ग्राउंड में थे और एक बी उनके मुंह में घुस गई (हां! पोलो ग्राउंड में एक मधुमक्खी उनके मुंह में चली गई) उन्हें डंक मारा, जिससे उनकी सांस की नली ब्लॉक हो गई, वे सांस नहीं ले पाए, इसलिए उन्होंने गेम तुरन्त रोक दिया, और कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई। (Kangana Ranaut Instagram Post) बहुत ही दुखद घटना। मैं थक गई हूं, 2025 पता नहीं हमारे जीवन में क्या-क्या विचित्र चीज़ें लेकर आ रहा है..सभी लोग सुरक्षित रहें और भगवान की प्रार्थना करते रहें।”