Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना रनौत हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा विवादित बयान दे देती हैं। जिसकी वजह से वो बाद में परेशानी में पड़ जाती हैं। कंगना रनौत ने हालहि में अपने एक्स पर ऐसा ही एक ट्वीट कर दिया जिसकी वजह से उनको परेशानियों का सामना करना पड़ा। (Kangana Ranaut) ये ट्वीट कंगना रनौत ने अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump पर किया था। इस ट्वीट में कंगना रनौत ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की गई थी। अब वायरल हो रहा यह पोस्ट ट्रंप की उस टिप्पणी के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक को भारत में निवेश करने से हतोत्साहित किया था। अब जाकर Kangana Ranaut ने ट्वीट डिलीट कर दिया है।

Kangana Ranaut: डोनाल्ड ट्रंप पर विवादित टिप्पणी करना कंगना रनौत को पड़ा भारी
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया- “इस प्यार के नुकसान का कारण क्या हो सकता है? वह अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, लेकिन दुनिया के सबसे प्रिय नेता भारतीय पीएम हैं। ट्रम्प का दूसरा कार्यकाल लेकिन भारतीय पीएम का तीसरा कार्यकाल है। निस्संदेह ट्रम्प अल्फा पुरूष हैं, लेकिन हमारे पीएम सब अल्फा पुरूषों के बाप हैं। उन्होंने फिर सवाल किया: “आपको क्या लगता है? यह व्यक्तिगत ईर्ष्या है या कूटनीतिक असुरक्षा?”
उन्होंने एक फॉलो-अप पोस्ट में लिखा,” आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी ने मुझे फोन किया और मुझसे वह ट्वीट हटाने को कहा, जिसमें मैंने ट्रम्प द्वारा एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में निर्माण न करने के लिए कहा था। मुझे अपनी निजी राय पोस्ट करने का पछतावा है। निर्देशों के अनुसार,” मैंने तुरंत इसे इस्टाग्राम से भी हटा दिया। धन्यवाद”
इस ट्वीट पर ऑनलाइन मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं, कई लोगों ने उनके राष्ट्रवादी लहजे का समर्थन किया, जबकि अन्य ने इसे राजनीतिक रूप से असंवेदनशील बताते हुए इसकी आलोचना की है।