Kangana Ranaut Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने 50 साल के इतिहास में पहली महिला बनकर दिल्ली के प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में रावण का दहन किया. हालांकि, इस दौरान कंगना के निशाने चूक जाने के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
Kangana Ranaut Trolled: रावण का वध करते हुए चूके कंगना के निशाने
दरअसल, मंगलवार को दिल्ली में आयोजित हुए लव कुश रामलीला में रावण का वध करने के लिए कंगना रनौत को न्यौता भेजा गया था. (Kangana Ranaut Trolled) रावण का वध करते हुए एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वे बाण चलाती नजर आ रही हैं, हालांकि, इस दौरान उनके तीन निशाने चूक जाते हैं.
इस वीडियो के आने के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- “जुबान चलाने से, तीर चलाना कितना आसान है…पहली बार शूपर्णखा को रावण का वध करते देख रहा हूं. फिल्मों में नाटक से, कॉमेडी से. (Kangana Ranaut Trolled) अब हिंदू महोत्स पर… क्या अंधभक्तों धार्मिक भावना आहत नहीं हुई.”, एक और यूजर ने लिखा- “रील लाइफ कंगना वर्सेस रियल लाइफ कंगना….ये दावा करती हैं कि ये टॉम क्रूज से अच्छा स्टंट करती हैं. हाहाहा…एक भी निशाना नहीं लगा. वैसे भी सच ही झूठ को मार सकता है”
इससे पहले भी कंगना रनौत अपने बयानों और विवादों के कारण सुर्खियों में रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह टॉम क्रूज से बेहतर स्टंट करती हैं. इस बयान के बाद भी उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था.
रावण दहन में चूके कंगना के निशाने ने एक बार फिर से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया है. हालांकि, कंगना ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, कंगना रनौत की फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में कंगना वायुसेना पायलट तेजस गिल का किरदार निभा रही हैं. फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.