Kanpur News : भतीजी ने चाचा के साथ की शादी , बोली-कोई कुछ भी कहे मुझे फर्क नहीं पड़ता..

Kanpur News : यूपी के कानपुर जिले के घाटमपुर क्षेत्र में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां एक भतीजी ने अपने चाचा के साथ शादी कर ली। दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी की। इस मामले में भतीजी के पिता ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।

Kanpur News : थाना दिवस में बोली भतीजी

बीएससी की छात्रा प्रेमी चाचा के साथ घाटमपुर थाने में पिता की शिकायत पर पहुंचीं थी। पुलिस ने जब शादी की जानकारी की तो उसने पुलिस को बताया कि वह बालिग हैं। कानपुर में अपने परिवार में लगने वाले चाचा के साथ आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है। बोली कोई कुछ भी कहे मुझे कोई फर्क नही पड़ता है। हम दोनों ने अपने मन से शादी रचाई है। इतना सुन आसपास बैठे परिवारिक लोग दंग रह गए। हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते है और हमें समाज क्या कहेगा। इसकी चिंता हम नहीं करते है।

Kanpur News: युवती का युवक पारिवारिक चाचा

घाटमपुर एक गांव में रहने वाले पिता ने रतनपुर गांव निवासी आकाश के ऊपर उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज़ कराया था और आरोप लगाया था। मुकदमा दर्ज़ होने के बाद पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देने पहुंचीं जहां पर कोई नहीं मिला। इसके पिता के द्वारा बताए गए नंबर को पुलिस ने रडार में लिया। तो उसकी लोकेशन हरियाणा में मिली। जहां शनिवार को थाना दिवस के बाद पुलिस को तलाश में जाना था। लेकिन आयोजित थाना दिवस में भतीजी चाचा के साथ पहुंच गई। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह को बताया उसने पारिवारिक चाचा लगने वाले आकाश के साथ शादी कर ली है। यह शादी हम दोनों ने आर्य समाज से की है। वहीं आर्य समाज मंदिर से मिले सर्टिफिकेट भी पुलिस को दिखाए।

Kanpur News: युवती बोली-कोई कुछ भी कहे मुझे फर्क नहीं पड़ता..

भतीजी बोली ने उसने अपने प्यार से शादी कर ली। दुनिया में कोई कुछ भी कहे उसे कुछ फर्क नही पड़ता है। वह अपने प्यार के साथ हंसी खुशी जीवन व्यतीत कर लेंगी। समाज में लोग क्या कहेंगे इसका फर्क हमें नहीं है। वहीं घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि युवती के बयान दर्ज करने के साथ उसे मेडिकल के लिए भेजा है। कागजी कार्यवाही के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version