Kareena Kapoor: करीना कपूर खान और बिपाशा बसु दोनों ही हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकाराएं हैं. दोनों के फिल्मी करियर की शुरुआत लगभग एक समय पर ही हुई थी. करीना और बिपाशा ने बड़े पर्दे पर साथ में भी काम किया है.
बॉलीवुड हसीनाओं के बीच अक्सर ही कॉम्पीटिशन भी देखने को मिलता है. एक्ट्रेसेस एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं. लेकिन करीना और बिपाशा ने जब एक फिल्म में साथ काम किया था तो दोनों सेट पर लड़ बैठी थीं. और एक ने गुस्से में दूसरी एक्ट्रेस को थप्पड़ रसीद कर दिया था. आइए जानते हैं कि आखिर किसने किस पर हाथ उठाया था और ऐसा कब और क्यों हुआ था?
बात है साल 2001 में आई फिल्म ‘अजनबी’ के सेट की. (Kareena Kapoor) इस फिल्म का डायरेक्शन मस्तान बर्मावाला और अब्बास बर्मावाला ने मिलकर किया था. अजनबी में बिपाशा और करीना कपूर के अलावा अक्षय कुमार और बॉबी देओल ने भी लीड रोल प्ले किया था. गौरतलब है कि ये बिपाशा की डेब्यू फिल्म थी और करीना भी बॉलीवुड में तब नई-नई थीं.
Kareena Kapoor: करीना ने बिपाशा को जड़ दिया था थप्पड़
एक दिन फिल्म की शूटिंग के दौरान करीना और बिपाशा के बीच कपड़ों को लेकर झगड़ा हो गया था. बताया जाता है कि उस वक्त करीना के डिजाइनर विक्रम फडनिस ने कपड़ों को लेकर बिपाशा की मदद की थी और ये बात करीना को नागवार गुजरी. इस वजह से दोनों हसीनाओं के बीच लड़ाई हो गई और करीना ने सेट पर ही बिपाशा को गुस्से में थप्पड़ मार दिया था.
बिपाशा बोलीं- मैं करीना संग काम नहीं करुंगी
बिपाशा और करीना का वो 23 साल पुराना झगड़ा आज भी चर्चा में रहता है. इस घटना के बाद बिपाशा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि करीना की वो हरकत काफी बचकाना हरकत थी जो मुझे बिलकुल अच्छी नहीं लगी. बिपाशा ने ये भी कहा था कि, अब मैं दोबारा करीना के साथ काम नहीं करूंगी. (Kareena Kapoor) वहीं करीना ने उस घटना को लेकर कहा था कि बिपाशा को अब तक जितना फेम मिला वो मेरे झगड़े की वजह से ही मिला है.