Karpoori Thakur: कुछ इस अंदाज में रहते थे कर्पूरी साहब, ईमानदारी और सादगी की एक शानदार मिसाल

Karpoori Thakur: कुछ इस अंदाज में रहते थे कर्पूरी साहब, ईमानदारी और सादगी की एक शानदार मिसाल

Karpoori Thakur: कुछ इस अंदाज में रहते थे कर्पूरी साहब, ईमानदारी और सादगी की एक शानदार मिसाल

Karpoori Thakur: जन नायक कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) उन विरले राजनेताओं में से रहे हैं जिन्होंने अपने जीवन में ईमानदारी और सादगी को हमेशा सर्वोपरि रखा। आज के समय में ऐसे नेता दुर्लभ ही हैं। तभी कर्पूरी ठाकुर की की सादगी और ईमानदारी की चर्चा आज भी होती है। कर्पूरी ठाकुर से जुड़े तमाम प्रेरणादायक किस्से कहानियां और स्मृतियां हैं। जब सैकड़ों करोड़ों रुपयों के घोटाले में आए दिन नेताओं के नाम उछल रहे हों, तब विश्वास नहीं होता कि हमारे बीच कर्पूरी जैसे नेता भी हुए हैं। याद करते हैं उनसे जुड़ी ऐसी ही कुछ घटनाओं को।

Karpoori Thakur: मुख्यमंत्री पद पर रहने बावजूद फटा कुर्ता, टूटी चप्पल और बिखरे बाल कर्पूरी ठाकुर की पहचान थे।

Exit mobile version