Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप मर्डर केस में दोषी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने 50 हजार का जुर्माना भी लगाया. कोर्ट ने कहा कि ये कोई मामूली अपराध नहीं है लेकिन कोर्ट ने इसे रेयरेस्ट ऑफ द रेयर नहीं कहा. शनिवार को कोर्ट ने संजय को दोषी करार दिया था. सजा के ऐलान से पहले पेशी के दौरान संजय जज के सामने गिड़गिड़ा रहा था. उसने जज के सामने कहा कि मैं दोषी नहीं हूं. मुझे फंसाया जा रहा है. मैंने कोई अपराध नहीं किया है. सीबीआई ने कोर्ट में संजय रॉय को फांसी देने की मांग की है.
RG Kar Rape Murder Case : जज के सामने गिड़गिड़ाया संजय रॉय
सजा के ऐलान से पहले जब दोषी संजय रॉय को कोर्ट में पेश किया गया तो जज ने उससे कहा कि तुम दोषी हो. सजा पर कुछ कहना है क्या? इस पर संजय रॉय ने कहा कि मैं दोषी नहीं हूं. मुझे फंसाया गया है. बहुत कुछ बर्बाद हो गया है. मैंने कोई अपराध नहीं किया है. मुझ पर दोष स्वीकार करने का दबाव बनाया जा रहा है. मैंने रुद्राक्ष की माला पहनी हुई थी. अगर मैं ऐसा करता तो मेरी रुद्राक्ष की माला फट जाती.

Kolkata Rape Murder Case: महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पिछले साल 9 अगस्त को एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। जहाँ अगले दिन महिला डॉक्टर का शव मृत अवस्था में सेमीनार हाल में मिला था। महिला डॉक्टर की जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई थी तब इस बात का खुलासा हुआ था कि महिला के साथ बड़ी ही बेरहमी से पहले रेप किया गया उसके बाद उसे उतनी ही बेरहमी से मार दिया गया था।
इस केस में पुलिस ने जल्द ही आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया था और मामले की जांच के लिए केस को सीबीआई को सौंप दिया था। इस केस की सुनाई सुप्रीम कोर्ट में भी हुई है लेकिन आज सियालदह कोर्ट की तरफ से आरोपी संजय रॉय को फैसला सुनाया जायेगा।