Lakhimpur kheri News : लखीमपुर खीरी के बीडीओ ने किया कई ग्राम सभाओं का निरीक्षण….यूपी के लखीमपुर खीरी के सिंगाही विकास खंड निघासन कोतवाली तिकुनियाँ क्षेत्र से जुडी ग्राम पंचायतो का वीडियो ने निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्राम पंचायत सुथना बरसोला में पैदल चलकर पूरे गांव का जायजा लिया l
मौजूद लोगों का मानना हैं की बरसात के समय में जल निकासी की अधिक समस्या होती है, जिससे विद्यार्थियों व अन्य लोगों का आवागमन बाधित होता इस सन्दर्भ में ग्राम प्रधान सफीक अहमद ने विकास कार्यों को गिनवाया उनका मानना है कि सरकार की सारी योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं हमारे कार्यकाल में कुछ जगह रह गई हैं जिन्हे हम जल्द सही करवा देंगे l
Lakhimpur kheri News : जल निकासी की समस्या का किया समाधान
बीडीओ जयेश सिंह ने सम्बंधित सचिव को हिदायत देते हुए यथा शीघ्र अपूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए l साथ ही यह भी कहा की जल्द ही सभी ग्राम पंचायतों की जल निकासी व्यवस्थाओं का सुधार होगा l ग्राम पंचायत बरसोला कला का भी मामला प्रकाश में आया हैं जहाँ आये दिन पूरे गांव की काफ़ी शिकायतों के बाद भी ग्राम प्रधान मोहम्मद मियाँ सरकार की योजनाओं पर पानी फेरने का काम करते हैं l
रिपोर्ट : चन्द्र मोहन