Lakhimpur: लखीमपुर खीरी आज दिनांक दिनांक 20 सितम्बर, 2024 को उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के निर्देशन में जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय जनपद लखीमपुर खीरी द्वारा भूकम्प एवं अग्नि सुरक्षा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज राजकीय इंटर कालेज, जनपद-लखीमपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, जनपद-खीरी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में आयोजन किया गया तथा आपदा की स्थिति में आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन द्वारा कैसे फील्ड हस्पताल बनाया जायेगा की रिहर्सल की गई और फील्ड अस्पताल पुलिस लाइन में बनाया गया जिसमे सभी चिकत्सा उपकरणों, दवईयो आदि की व्यवस्था की गई व 8 लोगो का इलाज भी किया गया।
Lakhimpur
राजकीय इंटर कालेज विद्यालय के छात्रों को भूकम्प से सिर पर गिरने वाली इमारत से अपना बचाव करने के लिए झुको ढको पकड़ो बचाव प्रक्रिया का अभ्यास करवाया गया साथ ही टीम द्वारा भूकम्प से बचाव के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया। (Lakhimpur) इसी प्रकार जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भी अग्निकाण्ड पर मॉक एक्सरसाइज के उपरांत आग से बचाव के विषय में क्रमिको को जागरूक किया गया।
इस मॉक एक्सरसाइज में रेस्पोंसीबल अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल जिलाधिकारी लखीमपुर व स्टेजिंग एरिया प्रबन्धक अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह थे। (Lakhimpur) इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग से सहाय स्टेजिंग ऐरिया प्रबन्धक अपर उपजिलाधिकारी श्रीमती रेणु मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर अश्वनी कुमार सिंह, तहसीलदार सदर शुशील सिंह, तहसीलदार मोहम्मदी प्रीति सिंह, नायब तहसीलदार धौरहरा, नायब तहसीलदार गोला, इन्सीडेन्ट कमान्डर के रूप में भूकम्प व अग्नि काण्ड की घटनाओं के स्थान पर जाकर अन्य विभागों जैसे चिकित्सा, पुलिस, अग्नि, नगर पालिका, NDRF, SDRF, होम गार्ड, आपदा मित्रों आदि विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ जा कर मॉक एक्सरसाईज में घटित आपदाओं पर काबू पाया। आपदा मित्र श्री अंकित कुमार राज सम्बद्ध जिला आपदा प्रबन्धन प्रधिकरण द्वारा सी०पी०आर० का भी डेमोस्टेशन दिया गया।
इस मॉकड्रिल से जहां जनपद में स्थापित बजाज शुगर इण्डस्ट्रीज की तीनों यूनिट के अधिकारियों / कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया वहीं जनपद प्रशासन ने अग्निकाण्ड व भूकम्प से जनसामान्य को त्वरित रिस्पांस के गुर सीखे,!