Lakhimpur
जनपद लखीमपुर खीरी दिल दहलाने वाली खबर थाना भीरा ट्यूशन पढ़ने वाले मास्टर ने ट्यूशन पढ़ने वाली बच्ची को दूसरे कमरे में ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास सीसीटीवी कैमरा में मिला रिकॉर्डिंग जिसमें सांफ साबित हो रहा है.(Lakhimpur) बच्ची के साफ दिख रहा है दुष्कर्म करने के लिए दूसरी जगह लेकर जा रहा हैभीरा मे डाक्टर अपनी 4 साल बच्ची को ट्यूशन के लिए सुनील मिश्रा पुत्र श्री कृष्णा मिश्रा निवासीभीरा ट्यूशन पढ़ता था बच्ची की मां को किसी प्रकार का शक हुआ उसने अपना सीसी टीवी कैमरा जहां पर बच्चे ट्यूशन पढ़ाती थी वही लगवा दिया इस कमरे में देखा की बच्ची के साथ गंदी हरकत करने के लिए दूसरे कमरे में लिए जा रहा था तभी बच्चे कि मां वहां पहुंच गई और सुनील मिश्रा से पूछने लगी बच्चों को दूसरे कमरे में क्यों ले जा रहे थे तभी सुनील मिश्रा ने हाथ जोड़ने लगा और कहा यह बात किसी से मत कहना बच्ची के पिता आने पर मां सारी बातें अपने पति को बातया बच्ची के पिता ने तुरंत लिखित में सूचना प्रार्थना पत्र भीरा थाना इंस्पेक्टर को लिखित रूप में दिया पुलिस मास्टर सुनील मिश्रा को थाने पर पकड़ लाई थाने पर पूछा गया (Lakhimpur) पूछा गया उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है या घटना 30/ 9/2024 की है अभी तक भीरा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है ज्यादा दबाव देने पर मास्टर सुनील मिश्रा का चालान 65/2/ धारा लगाकर आज दिनांक 03/10/2024 को जेल भेजा गया या भीरा पुलिस की कार्रवाई।