Lakhimpur: सिंगनिया गांव के भ्रष्ट ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, डीएम से की शिकायत

WhatsApp Image 2024 08 14 at 8.29.12 AM

Lakhimpur

लखीमपुर खीरी। खीरी जनपद में विकास खण्ड लखीमपुर सदर की ग्राम पंचायत सिंगनिया के ग्रामीणों ने भ्रष्ट ग्राम प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए खीरी जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की है। (Lakhimpur) ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान गांव के उत्तर साइड के मोहल्लावासियों से वोट न मिलने के चलते भेदभाव का रवैया अपना रहे हैं। जिसके चलते ग्राम प्रधान उनके मोहल्ले में कोई विकास कार्य नहीं करा रहे है। जिसके चलते उत्तरी मोहल्ले के ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक खीरी जनपद की लखीमपुर सदर विकास खंड की ग्राम पंचायत सिंगनिया के दर्जनों ग्रामीण मंगलवार को खीरी जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने अपनी ग्राम पंचायत के भ्रष्ट ग्राम प्रधान व प्रधानपति कमालुद्दीन के खिलाफ लिखित शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष जांच करा कर कार्रवाई की मांग की। (Lakhimpur) खीरी जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि वह सभी ग्रामीण गांव के उत्तर साइड के मोहल्ले में रहते हैं। ग्राम प्रधानपति कमालुद्दीन उनके मोहल्ले से वोट न मिलने के चलते काफी नाराज़ हैं। इसी नाराजगी के चलते ग्राम प्रधानपति कमालुद्दीन उनके मोहल्ले में कोई भी विकास कार्य नहीं करा रहा है। (Lakhimpur) जिसके चलते उनके मोहल्ले में खड़ंजे पर कीचड व पानी भरा रहता है। जब ग्राम प्रधान को इसके बारे में कहा जाता है तो प्रधानपति कमालुद्दीन ऐलानिया कहता है कि तुम लोगों ने जिसको वोट दिया है, उससे ही नाली खडंजा बनवा लो।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की प्रधान कमरुनिशा के पति कमालुद्दीन सिर्फ कागजों में विकास कार्य दिखा कर सरकारी धनराशि की बंदरबांट कर रहे हैं। गांव के पंचायत घर में सोलर लाइट, एलसीडी, इनवर्टर, सीसीटीवी कैमरे आदि लगाये जाने की धनराशि आई थी, लेकिन प्रधानपति कमालुद्दीन ने पंचायत घर में सिर्फ कैमरा लगाकर पूरा पैसा खुद ही डकार लिया है। इसके अलावा भी अन्य विकास कार्यों के नाम पर प्रधानपति ने लाखों रुपयों का गड़बड़झाला कर अपना बैंक बैलेंस बढ़ा लिया है। (Lakhimpur)ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमालुद्दीन प्रति शौचालय के निर्माण में लाभार्थियों से दो हजार रुपए वसूल रहा है। वहीं ग्राम प्रधान ने अपने खास खास लोगों को दो दो बार कालोनियां बनवा दी है। इसके अलावा ग्राम प्रधानपति द्वारा मनरेगा समेत अन्य विकास कार्यों में फर्जी कार्य दर्शा कर सरकारी धनराशि निकाली जा रही है।

सिंगनिया गांव के ग्रामीणों ने डीएम को दिये शिकायती पत्र में ग्राम प्रधानपति कमालुद्दीन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह ग्राम प्रधान के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं, तो ग्राम प्रधान कमालुद्दीन व उसका बेटा शीबू ग्रामीणों को गन्दी गन्दी गालियां देते हुए आमादा फौजदारी होने लगते हैं। जिसके चलते जांच करने आये अधिकारी मौके से उठकर चले जाते हैं। जिसके चलते ग्राम प्रधान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है। ग्राम प्रधान काफी भ्रष्ट व गुंडा प्रवत्ति का व्यक्ति हैं। (Lakhimpur) भ्रष्ट ग्राम प्रधान ने सरकारी धन का दुरुपयोग कर शहर के नौरंगाबाद मोहल्ले में अपना आलीशान मकान भी बनवा लिया है। सिंगनिया गांव के ग्रामीणों ने खीरी जिलाधिकारी से मांग की है कि गांव के भ्रष्ट ग्राम प्रधान कमालुद्दीन की उच्च स्तरीय जांच करा कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। इस दौरान सिंगनिया गांव के कमलेश, मोहब्बत अली, अनुज कुमार, साबिर अली, गुड्डू, प्रदीप, संतोष, विशाल, जितेंद्र, राजू, शकील, रामजीवन, नसीम, यूनुस, किसमत अली समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- वंदना जायसवाल

Exit mobile version