lucknow news: थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद।

lucknow news: थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद।

lucknow news: थाना आलमबाग पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद।

lucknow news: लखनऊ पुलिस ने आलमबाग थाना क्षेत्र से स्कूटी चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अश्वनी शर्मा उर्फ बल्लू (20 वर्ष) और मिराज अहमद (23 वर्ष) के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, थाना आलमबाग पर 17 नवंबर 2023 को एक स्कूटी चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। (lucknow news) पुलिस ने घटना के संबंध में गहनता से जांच पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी स्कूटी को सीपीएच तिराहा आलमबाग के पास बेचने की फिराक में थे।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सीपीएच तिराहा आलमबाग के पास आरोपियों को स्कूटी बेचने के प्रयास में दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की स्कूटी भी बरामद कर ली गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने स्कूटी आलमबाग क्षेत्र के ही एक व्यक्ति से चोरी की थी। (lucknow news) उन्होंने स्कूटी की नंबर प्लेट भी बदल दी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

lucknow news: पुलिस आयुक्त की सराहनीय पहल

लखनऊ पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर के निर्देश पर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है। आलमबाग पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

अभियुक्तगण को न्यायालय भेजा जा रहा है।

अपराध का तरीका – अभियुक्तगण द्वारा पैसो की तंगी के कारण अर्जुन नगर बरहा रेलवे कॉलोनी के पास, मकान के सामने खड़ी स्कूटी चुराना तथा पुलिस से पकड़े जाने से बचने के लिये नंबर प्लेट बदलकर प्रयोग करना तथा मौका पाकर स्कूटी बेचकर अपनी जरूरते पूरी करना।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –

  1. अश्वनी शर्मा उर्फ बल्लू उम्र करीब 20 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी ग्राम सवरगा पोस्ट अम्बरपुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर हाल पता संजय द्विवेदी का मकान गली नं0 04 कैलाशपुरी थाना आलमबाग लखनऊ 2. मिराज अहमद उम्र 23 वर्ष पुत्र रियाज अहमद निवासी म0नं0 556/97 सुजानपुरा थाना आलमबाग लखनऊ को सीपीएच तिराहा आलमबाग लखनऊ

बरामदगी का विवरण चोरी की स्कूटी नं० UP32HP5819 बरामद गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

  1. उ0नि0 अंकुर आनन्द थाना आलमबाग लखनऊ
  2. उ0नि0 धनन्जय सिंह थाना आलमबाग लखनऊ
  3. हे0का0 रवीन्द्र प्रताप थाना आलमबाग लखनऊ 4. का0 सोनू सिंह थाना आलमबाग लखनऊ
Exit mobile version