Lucknow News: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में आज एक भीषण हादसा हुआ है। यहां एक तीन मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
Lucknow News: अभी तक पता नहीं चल हादसे के कारणों का
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें पहुंच गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जोरों पर है और मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इमारत काफी पुरानी थी और इसकी स्थिति जर्जर थी। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।