Lucknow News : लखनऊ में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जिसमें तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दो युवकों को टक्कर मार दी और फिर बोनट में फंसी स्कूटी को करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई। यह घटना PGI थाने के इलाके में हुई।
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कार सवार युवक ने स्कूटी को टक्कर मारने के बाद उसे बोनट में फंसा लिया, जिसके बाद स्कूटी से चिंगारी निकलने लगी, और कार सवार उसे लगातार खींचते हुए लगभग 1 किलोमीटर तक ले गया।
Lucknow News : चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में
इस दौरान स्कूटी पर सवार दोनों युवक गिर गए, लेकिन स्कूटी बोनट में फंसी रही। घटना के बाद कार चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया। यह चालक प्रयागराज का निवासी चंद्र प्रकाश था। घायल युवकों को पुलिस ने एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में डिस्चार्ज कर दिया गया।