Lucknow News : आईआईटी बीएचयू की छात्रा से परिसर में छेड़छाड़ की घटना को लेकर हर तरफ आक्रोश है। Lucknow News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पीड़िता को शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की।
Lucknow News: कांग्रेस नेता के बयान से नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने फुका पुतला
वहीं इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बयान से एबीवीपी कार्यकर्ता बेहद नाराज हैं। शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समर्थकों ने लखनऊ विश्वविद्यालय में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस नेता अजय राय ने बीएचयू आईआईटी परिसर में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में एबीवीपी पर टिप्पणी की थी। अजय राय ने कहा था कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों को इस मामले के लिए जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही अजय राय ने कहा था कि आरएसएस की विचारधारा सभी विश्वविद्यालयों पर हावी हो चुकी है।
Lucknow News :अजय राय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अजय राय के बयान को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि अजय राय इस मामले में राजनीतिक दलबाजी कर रहे हैं। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अजय राय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मामले में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय ने कहा कि छात्रा से छेड़छाड़ की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।