Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एरा मेडिकल कॉलेज के पास अस्करी अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर एक चिकित्सक के फ्लैट में में बीती देररात करीब 11.30 बजे आग लगने से हड़कम्प मच गया। इसकी सूचना दमकल और पुलिस विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। वहीं, परिवार के सभी पांचों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
Lucknow News : जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में ऐरा मेडिकल कॉलेज के पास असकरी अपार्टमेंट है। यहां तीसरी मंजिल पर डॉक्टर निखिल परिवार के साथ रहते हैं। वह रात में खाना खाने के बाद देररात कमरे में लेटे थे। रात में अचानक 11.15 बजे कमरे से धुंआ और लपटे निकलने लगीं, इसे देख अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग पूरे कमरे में फैल गई। किसी तरह से परिवार को बाहर निकाला। वहीं, आस-पास के लोगों में भी दहशत फैल गई। वह भी अपने-अपने फ्लैट से बाहर आ गए।
Lucknow News : सारा सामान जलकर हुआ खाक
वहीं, आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद तीन दमकल के साथ प्रभारी एफएसओ चौक राजेश पांडेय मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि तब तक घर का फर्नीचर व अन्य सामान जलकर खाक हो गया था। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ है।
डॉ. निखिल ने बताया कि धुआं और लपटे देख वह परिवार के साथ बाहर निकल आए थे। उन्हें डर था कि यदि आग किचन तक पहुंच गई तो सिलिंडर में ब्लास्ट हो सकता है। हालांकि बताया जा रहा है कि आग किचन तक नहीं पहुंच पाई। एहतियात के तौर आस-पास के फ्लैट के लोग भी बाहर निकल आए थे।