Lucknow News: IT कॉलेज में जमा कर सकेंगे आवेदन फॉर्म, तय किया गया समय

Lucknow News: आईटी गर्ल्स कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथि तय कर दी है। कॉलेज में 15 से 24 जून तक आवेदन फॉर्म जमा किए जा सकेंगे। क्रिश्चियन कॉलेज में 15 जून तक आवेदन का मौका है। वहीं नेशनल पीजी कॉलेज में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए पांच से आवेदन शुरू होंगे।

Lucknow News: आईटी में 15 से 24 जून तक आवेदन फॉर्म जमा होंगे

आईटी कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर पैंजी सिंह ने बताया कि सुबह 10:30 से दोपहर 01:30 बजे तक आवेदन फॉर्म जमा किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि 14 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन फार्म का शुल्क 900 रुपये है। सुबह 10 बजे से अभ्यर्थी काउंटर से फार्म ले सकती हैं। विस्तृत निर्देश कालेज के नोटिस बोर्ड के माध्यम से मिलेंगे। बता दें कि कॉलेज में बीए की 380 रेगुलर व 200 सेल्फ फाइनेंस, बीएससी 200 रेगुलर व 220 सेल्फ फाइनेंस, बीएससी होम साइंस 60 सीटें और बीकॉम 320 सेल्फ फाइनेंस सीट हैं। जिनके लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Lucknow News: क्रिश्चियन में एमए अंग्रेजी में सीधे प्रवेश

गोलागंज स्थित लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2024-25 के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। यहां एमए अंग्रेजी में सीधे प्रवेश का मौका दिया गया है। प्राचार्य डॉ. नवीन एस. सिंह ने बताया कि बीएससी रेगुलर 500, बीएससी सेल्फ फाइनेंस 200, बीए रेगुलर 460, बीकॉम रेगुलर 260 और सेल्फ फाइनेंस की 160 सीटें हैं।

Lucknow News: नेशनल में सर्टिफिकेट कोर्स के आवेदन पांच से

नेशनल पीजी कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2024-25 के तहत सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन पांच जून से शुरू किए जाएंगे। इसके मद्देनजर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यूजीसी की स्किल आधारित रोजगार परक पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना के तहत नेशनल में इस सत्र से बैचलर ऑफ वोकेशनल इन होटल मैनेजमेंट और हॉस्पिटल मैनेजमेंट कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन लिए जाएंगे।

Exit mobile version