Lucknow News:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow News )में प्रशासन ने एक बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर ली है। यहां के मुंसीपुलिया मेट्रो स्टेशन इलाके में करीब 450 से अधिक मकानों को तोड़ा जाएगा। इन मकानों को सार्वजनिक जमीन का अतिक्रमण कर बनाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, नगर निगम प्रशासन ने मुंसीपुलिया मेट्रो स्टेशन इलाके में ऐसे 481 मकान चिन्हित किए हैं, जिसे सार्वजनिक जमीन का अतिक्रमण कर बनाया गया है। इन मकानों के मालिकों को कई बार नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया। ऐसे में प्रशासन ने अब बुलडोजर चलाने का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक, बुलडोजर कार्रवाई के लिए पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
Lucknow News:अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
यूपी सरकार की ‘भ्रष्टाचार और अतिक्रमण के खिलाफ जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत की जा रही है। इससे पहले भी सरकार ने प्रदेश के कई जिलों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से इलाके के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। लोग प्रशासन से कार्रवाई को रोकने की गुहार लगा रहे हैं। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है।