Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी के सांसदों को घेरा है। उन्होंने विपक्षी सांसदों के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री को निंदनीय बताया है। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सांसदों को उपराष्ट्रपति से माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने सोशल मीडिया साइट्स एक्स (X) पर लिखा- “सांसदों द्वारा उप राष्ट्रपति का उपहास करना निंदनीय है। फिर भी “क्षमा बडन को चाहिए छोटन को उत्पात”बुंदेली कहावत है।सांसद माफी मांगे,उन्हें क्षमा करें, संसद चले,विपक्ष भी सकारात्मक भूमिका निभाए।
आपको बता दें कि निलंबन के खिलाफ कल संसद परिसर में धरने के दौरान विपक्षी सांसद ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी। त्रिमूल कांग्रेस सांसद का मिमिक्री के दौरान राहुल गांधी वीडियो बनाते नजर आए थे।
Madhya Pradesh: संसद में सकारात्मक तरीके से अपनी बात रखनी चाहिए
लक्ष्मण सिंह ने अपने बयान में कहा कि उपराष्ट्रपति देश के दूसरे सबसे बड़े पद पर आसीन हैं। उनके साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी हाल में उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपने विरोध का तरीका बदलना चाहिए। संसद में सकारात्मक तरीके से अपनी बात रखनी चाहिए।
लक्ष्मण सिंह के इस बयान से कांग्रेस पार्टी में खलबली मच गई है। पार्टी के कुछ नेता उनके बयान से नाराज हैं। उनका कहना है कि लक्ष्मण सिंह ने पार्टी की नीति के खिलाफ बयान दिया है। हालांकि, कुछ नेता लक्ष्मण सिंह के बयान का समर्थन कर रहे हैं। उनका कहना है कि लक्ष्मण सिंह सही बात कह रहे हैं। विपक्ष को अपने विरोध का तरीका बदलना चाहिए।
Comments 3