Madhya Pradesh: शहडोल जिले के थाना अमलाई में कल दिनांक की शाम शांति समिति की बैठक संपन्न कराई गई। बैठक में थाना प्रभारी, तहसीलदार सहित थाना क्षेत्र के सभी प्रमुख गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बैठक में थाना प्रभारी ने नवरात्रि के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। (Madhya Pradesh) उन्होंने कहा कि दुर्गा पंडाल में 10:00 बजे तक ही डीजे साउंड की अनुमति रहेगी। साथ ही पंडाल स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई राजनीतिक संबंधी पोस्टर या बैनर नहीं लगाए जाएंगे।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिसके तहत आप कहीं भी आते जाते समय नगद ₹50,000 से अधिक की राशि यदि ले जा रहे हैं तो उस राशि की आपके पास पूरी जानकारी दस्तावेज सहित होना आवश्यक है। (Madhya Pradesh) यदि ऐसा नहीं पाया जाता तो वह राशि जप्त कर ली जाएगी।
बैठक में मौजूद गणमान्य नागरिकों ने भी थाना प्रभारी का समर्थन किया और नवरात्रि के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का आश्वासन दिया।
Madhya Pradesh: थाना प्रभारी ने की अपील
बैठक के बाद थाना प्रभारी श्री राजेश यादव ने थाना क्षेत्र के समस्त आम जन से अपील की की दुर्गा पंडालो में शांति व्यवस्था और नवरात्रि के त्यौहार को खुशी-खुशी शांतिपूर्वक मनाए। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।