Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के लिए मतदान की प्रक्रिया (Madhya Pradesh Election Voting 2023) जारी है। प्रदेश के कुछ विधानसभा सीटों पर हिंसा और झड़प की खबरें सामने आ रही हैं। कुछ जगहों को छोड़कर बाकी विधानसभाओं में शांतिपूर्वक मतदान किया जा रहा है। इस बीच इंदौर के देपालपुर में फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, देपालपुर के बूथ नंबर 93 पर एक अधेड़ मतदाता महिला लीला बाई अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची। जहां लीला भाई को बताया गया कि आपका वोट तो घर से (PB) तरीके से पहले ही डल चुका है। जिसके चलते महिला अपने घर गई और दोनों बेटों के साथ फिर से मतदान केंद्र पहुंची।
Madhya Pradesh: 1 घंटे से बंद पड़ी वोटिंग मशीन
महिला और उनके बेटों का कहना है कि हमने कोई भी मतदान नहीं किया है, ना ही मतदान केंद्र से और ना ही घर से यहां तक की महिला चल फिर सकती है। बावजूद इसके इतनी बड़ी गलती कैसे हुई ? वही इसे लेकर महिला और उनके बेटों ने चुनाव अधिकारी से भी इसकी शिकायत की है।
इधर, देपालपुर के पोलिंग बूथ क्रमांक 90 की ईवीएम मशीन खराब हो गई थी। तकनीकी खराबी के चलते मतदाता परेशान होते रहे। करीब 1 घंटे तक वोटिंग मशीन बंद रही। कई मतदाता पोलिंग बूथ से बिना वोट डाले ही अपने-अपने घर लौट गए।