Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र चुनाव से पहले कैश फॉर वोट का मामला सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता विनोद तावड़े पर वोट के लिए पांच करोड़ रुपए बांटने का आरोप लगा है। इस मामले में चुनाव आयोग उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। यह घटना उसे समय सामने आई जब बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और नालसोपारा विरार सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजन नाइक एक होटल में पहुंचे थे।
इस दौरान बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ताओं ने उनको घेर लिया, जिसे लेकर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने आरोपों से इनकार किया है।
Maharashtra Election 2024 : इस मामले में फंसे बीजेपी नेता विनोद तावड़े
मुंबई के विरार ईस्ट के होटल विवांता में बीजेपी और बहुजन विकास अघाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। हिेतेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ताओं और नल्ला सोपारा विधायक क्षितिज ठाकुर ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता विनोद तावड़े और उनके उम्मीदवार राजन नाइक बांटने के लिए पांच करोड़ रुपए लेकर आए थे।
हालांकि बीजेपी नेता ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि हम अपने उम्मीदवार के साथ मतदान प्रक्रिया और आचार संहिता के बारे में चर्चा करने के लिए रास्ते में रुके थे। उन्होंने कहा कि जब हम अपने उम्मीदवार के साथ संक्षिप्त बैठक करने जा रहे थे, उसी दौरान बीवीए कार्यकर्ता आ गए।
Maharashtra Election 2024 : चुनाव आयोग ने दर्ज कराई FIR
उन्होंने कहा कि इसके बाद चुनाव आयोग के कर्मचारी भी आ गए और उन्होंने मेरी गाड़ी को चेक किया, लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की जांच होनी चाहिए। वहीं, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो काम चुनाव आयोग को करना था, वह ठाकुरों ने किया।