Mainpuri News: मैनपुरी के सतीश नर्सिंग होम में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हड़कंप मच गया। घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव धारऊ की है, जहां रहने वाली 30 वर्षीय लक्ष्मी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन बीती रात सतीश नर्सिंग होम ले गए थे। लक्ष्मी ने रात में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, लेकिन प्रसव के कुछ ही समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। (Mainpuri News) हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों की टीम ने प्रयास किया, लेकिन कुछ देर में ही लक्ष्मी की मौत हो गई।
Mainpuri News: अस्पताल के बाहर पहुंचे भारी संख्या में लोग
मृतका की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, ग्रामीण और परिजन बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और वहां हंगामा शुरू कर दिया। (Mainpuri News) सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और सीओ सदर संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया और कार्रवाई का भरोसा दिया।
Also Read –Kuberaa Collection Day 4: धनुष की फिल्म कुबेर बॉक्स ऑफिस पर हिट या फ्लॉप जाने कलेक्शन
मृतका के पति ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया आरोप
मृतका के पति ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते लक्ष्मी की मौत हुई है। (Mainpuri News) उनका कहना है कि समय रहते सही इलाज नहीं किया गया, जिससे उसकी जान चली गई। परिजनों ने अस्पताल की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए न्याय की मांग की है।
Also Read –Rahul Gandhi Arrest: राहुल गांधी होंगे गिरफ्तार? पांचवीं बार कोर्ट में नहीं हुए पेश! क्या जेल जाएंगे कांग्रेस के युवराज?
पुलिस ने जांच पड़ताल की शुरू
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सही कारणों की जांच की जा सके। इस घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें की इस घटना ने एक बार फिर निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।