Malaika Arora Father Death : बॉलीवुड की डीवा मलाइका अरोड़ा इस समय मुश्किल समय से गुजर रही हैं. उनके पिता अनिल मेहता का निधन हो गया है. उन्होंने बुधवार को अपनी बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी थी. पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है. पोस्टमार्टम के बाद अनिल मेहता का शव परिवार को सौंप दिया गया था. जिसके बाद गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन कर दिया गया है. मलाइका अरोड़ा के पिता के अंतिम संस्कार में पूरा बॉलीवुड पहुंचा था. अरबाज खान पत्नी शूरा, अर्जुन कपूर, सैफ अली खान , करिश्मा कपूर और करीना कपूर समेत कई लोग अंतिम संस्कार में पहुंचे थे और इस मुश्किल समय में मलाइका के साथ खड़े हुए हैं.
Malaika Arora Father Death: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार की रात को करीब 8 बजे पोस्टमार्टम किया गया था. (Malaika Arora Father Death) पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि उनकी मौत का कारण मल्टीपल इंजरी है. इससे ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं.

Malaika Arora Father Death : बेटियों को किया फोन
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक सुसाइड करने से कुछ देर पहले अनिल मेहता ने अपनी दोनों बेटियों मलाइका और अमृता को कॉल किया था. उन्होंने कॉल पर कहा था ‘मैं थक गया हूं.’
Malaika Arora Father Death : मां ने दिया ये बयान

जब मलाइका के पिता ने आत्महत्या की तब उनकी मां जॉयस घर पर ही थीं. (Malaika Arora Father Death) उन्होंने अपने स्टेटमेंट में पुलिस को बताया जब लिविंग रूम में अपने एक्स पति की चप्पलें देखीं और बालकनी में उन्हें ढूंढने चली गईं. जब वे उन्हें वहां नहीं मिले, तो वह रेलिंग पर झुक गई और देखा कि कंपाउंड में हंगामा हो रहा है, सिक्योरिटी गार्ड्स हेल्प के लिए चिल्ला रहा है. साथ ही जॉयस ने पुलिस को बताया कि अनिल को घुटने में दर्द के अलावा कोई बड़ी बीमारी नहीं थी.
Malaika Arora Father Death : मलाइका नहीं थीं मुंबई में

बता दें जब अनिल मेहता ने खुदकुशी की तब मलाइका अरोड़ा मुंबई में नहीं थीं. वो पुणे गई हुई थीं. जैसे ही उन्हें पिता की मौत के बारे में पता चला तो वो तुरंत वहां से मुंबई के लिए रवाना हो गई थीं. मलाइका के पहुंचने से पहले उनके एक्स हसबैंड अरबाज खान उनकी मां के घर पहुंच गए थे.








