Maldives President : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। भारत से पंगा लेना अब उन्हें काफी महंगा पड़ता दिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप प्रवास के दौरान जारी तस्वीरों को लेकर मालदीव के कुछ मंत्रियों की तरफ से की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद मालदीप का विपक्ष भी हमलावर मुद्रा में दिख रहा है। मालदीव सरकार की ओर से लगातार सफाई दिए जाने के बावजूद सरकार की मुश्किलें कम होती हुई नहीं दिख रही हैं। राष्ट्रपति मुइज्जू की चौतरफा घेरेबंदी के बाद अब उनकी कुर्सी पर भी खतरा मंडराने लगा है। अब उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी है।
मुइज्जू को पद से हटाने की पहल देश के सांसद और द डेमोक्रेट के नेता अली अजीम ने की है। उन्होंने मुइज्जू को राष्ट्रपति के पद से हटाने के लिए देश के अन्य नेताओं से मदद भी मांगी है। मालदीव के राष्ट्रपति इन दिनों पांच दिवसीय चीन दौरे पर गए हुए हैं और दूसरी और देश में उनके खिलाफ गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच भारत ने मालदीव के राजदूत को बुलाकर पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां किए जाने पर जमकर लताड़ लगाई है।
Maldives President :अविश्वास प्रस्ताव में मांगा सहयोग
मालदीव की मेधु हेनवैरु संसदीय सीट से सांसद और द डेमोक्रेट के नेता अली अजीम ने मालदीव के राष्ट्रपति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि हम द डेमोक्रेट देश की विदेश नीति में स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि किसी भी पड़ोसी देश को अलग-थलग नहीं किया जा सके। उन्होंने मुइज्जु को पद से हटाने के लिए अन्य दलों से मदद भी मांगी है।
उन्होंने इब्राहिम सोलिह की मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी से कहा कि क्या आप मोहम्मद मुइज्जू को राष्ट्रपति के पद से हटाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को तैयार हैं? उन्होंने मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के संबंध में भी मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी से सवाल पूछा है। अली अजीम की यह टिप्पणी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि उनकी पार्टी द डेमोक्रेट के मालदीव में 13 सांसद हैं।
Maldives President : मंत्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
अली अजीम के इस बयान से पहले मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने वाले मालदीव के मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। पार्टी ने इन मंत्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मालदीव के हर सरकार ने दुनिया के अन्य देशों के साथ कूटनीति और आपसी सम्मान को हमेशा बरकरार रखा है। राजनीतिक विचारधारा भले ही अलग हो मगर मालदीव की हर सरकार ने इन मूल्यों को हमेशा बनाए रखा है।