Mamata Banerjee : तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी टीम इंडिया की प्रैक्टिस जर्सी पर भड़की हुई हैं। Mamata Banerjee हालांकि मौजूदा विश्व कप के दौरान टीम इंडिया ब्लू जर्सी में ही खेल रही है मगर प्रैक्टिस जर्सी का रंग बदलकर भगवा कर दिया गया है जिसे लेकर ममता ने सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे सियासी कदम बताते हुए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर देश के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट का भगवाकरण करने का आरोप लगाया है।
ममता बनर्जी ने कोलकाता में जगद्धात्री पूजा की शुरुआत के मौके पर कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के साथ ही मेट्रो स्टेशनों को भी भगवा रंग में रंग जा रहा है। भाजपा को घेरते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को इस बात का पता होना चाहिए कि यह राष्ट्र पूरे देश की जनता का है,केवल एक पार्टी से जुड़े हुए लोगों का नहीं। पूरे देश को भगवा रंग में रंगने का प्रयास पूरी तरह अस्वीकार्य है।
Mamata Banerjee :भाजपा पर क्रिकेट के भगवाकरण का लगाया आरोप
ममता बनर्जी ने कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है और हमें उनके प्रदर्शन पर गर्व है। लेकिन तकलीफ वाली बात यह है कि भाजपा वाले लोग क्रिकेट में भी भगवा रंग लेकर आ गए और हमारे खिलाड़ी अब भगवा रंग की जर्सी में अभ्यास कर रहे हैं। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। ममता बनर्जी की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि कुछ दिनों बाद ममता बनर्जी की ओर से यह सवाल भी उठाया जा सकता है कि हमारे राष्ट्रीय ध्वज में भगवा रंग क्यों है। उन्होंने कहा कि हम इस तरह के बयानों पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं समझते।

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने मौजूदा विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया की रविवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी। भारत ने बैटिंग,बॉलिंग और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप में अपने सारे 10 मैच जीते हैं और अब क्रिकेट फैंस को टीम इंडिया से विश्व कप जीतने की उम्मीद है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था मगर उसके बाद टीम ने लगातार आठ मैच जीत कर लय हासिल कर ली है। ऐसे में रविवार को कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है।

Mamata Banerjee : हर जगह भगवा ला रही मोदी सरकार
ममता बनर्जी की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस जर्सी पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। ममता बनर्जी का आरोप है कि केंद्र सरकार देश के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट का भगवाकरण करने की कोशिश कर रही है। वहीं भाजपा का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का रंग बदलना कोई सियासी कदम नहीं है। विश्व कप के दौरान टीम इंडिया नीले रंग की जर्सी में ही खेल रही है। प्रैक्टिस जर्सी का रंग बदलकर भगवा करना एक विवादास्पद कदम है। इसका मतलब यह निकाला जा सकता है कि केंद्र सरकार देश के विभिन्न संस्थाओं का भगवाकरण करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी का रंग बदलना एक निजी मामला है। इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। ममता बनर्जी की ओर से इस मामले को उठाकर सियासत करना उचित नहीं है।