Mannara Chopra Video: मनोरंजन जगत की मशहूर अभिनेत्री मनारा चोपड़ा के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, जी हां! 16 जून को उनके पिता रमन राय हांडा का निधन हो गया। बता दें कि मनारा चोपड़ा के पिता 72 साल के थे, वे काफी समय से बीमार चल रहे थे, और 16 जून को उन्होंने मुंबई में अपनी अंतिम सांस ली। (Mannara Chopra Video) पिता रमन राय हांडा के निधन से मनारा चोपड़ा का पूरा परिवार टूट गया है, इसी बीच मनारा चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं, आइए दिखाते हैं।

Mannara Chopra Video: मनारा चोपड़ा की हरकत पर भड़के लोग
अभिनेत्री मनारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा के पिता का जब निधन हुआ, उस दौरान मनारा चोपड़ा और उनकी बहन मिताली मुंबई में नहीं थीं, जैसे ही उन्होंने पिता के निधन के बारे में सुना वे दोनों Flight से मुंबई पहुंची, जहां उन्हें पपराजी ने अपने कैमरों में कैद किया। (Mannara Chopra Video) इस दौरान मनारा बेहद दुखी नजर आईं, उन्होंने चेहरे पर पिता को खोने का दुख साफ नजर आ रहा था। मनारा चोपड़ा के इस वीडियो को देख यूजर्स उन पर भड़के गए हैं।

Also Read –Border 2 Shooting Start: Border 2 के सेट से लीक हुआ वीडियो, एक्टर्स के फर्स्ट लुक से उठा पर्दा
अब यदि आपको ये बताएं कि यूजर्स मनारा पर क्यों भड़के हैं तो दरअसल यूजर्स मनारा पर इल्जाम लगा रहें हैं कि उन्होंने इस मुश्किल समय में भी मीडिया को इनवाइट करना नहीं भूली। एक यूजर ने मनारा के इस वीडियो को कमेंट किया, “पापा की डेथ हो गई है, लेकिन पपराजी को बुलाकर लेना जरूरी है, कितने बेकार लोग हैं।” दूसरे ने लिखा, “इसने पपराजी को बुलाया, छी यार।” तीसरे ने लिखा, “इसको हर जगह ओवरएक्टिंग करनी है।” चौथे ने लिखा, “बाप के मरने पर भी इसको सिंपैथी चाहिए।” इसी तरह और भी यूजर्स मनारा चोपड़ा पर गुस्सा जाहिर कर रहें हैं। बताते चलें कि मनारा ने जानकारी दी है कि उनके पिता का अंतिम संस्कार 18 जून को दोपहर 1 बजे किया जाएगा।