Manoj Kumar Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार, पति की देह से लिपटकर रोईं पत्नी, बेटे ने दी मुखाग्नि, तस्वीरें देख आंखें हो जाएंगी नम

Manoj Kumar Last Rites: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में शुक्रवार तड़के मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया था. मेडिकल रिपोर्ट से पुष्टि हुई कि मनोज कुमार की मौत की वजह तेज मायोकार्डियल इनफार्क्शन के कारण कार्डियोजेनिक शॉक था, जो एक गंभीर दिल का दौरा था. (Manoj Kumar Last Rites) रिपोर्ट में यह भी कंफर्म हुआ है कि अभिनेता पिछले कुछ महीनों से डिकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस से जूझ रहे थे, जिससे उनकी हेल्थ और ज्यादा खराब हो गई थी. वहीं 4 अप्रैल की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली और इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

Manoj Kumar Last Rites: मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए घर लाया गया था

मनोज कुमार को बॉलीवुड का भारत कुमार कहा जाता था उन्होंने देशभक्ति से सराबोर तमाम फिल्में बनाई जो आज भी लोगों की फेवरेट हैं. उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था. वहीं आज सुबह दिवंगत अभिनेता के अंतिम दर्शनों के लिए उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया गया. जहां करीबियों और फैंस की भारी भीड़ ने मनोज कुमार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. दिवंगत अभिनेता के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर राजकीय सम्मान भी दिया गया.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मनोज कुमार के निधन से टूटी पत्नी

मनोज कुमार के निधन से उनकी पत्नी शशि गोस्वामी काफी टूटी हुई नजर आईं. (Manoj Kumar Last Rites) वे पति की पार्थिव देह को देखकर बिलख-बिलख कर रो पड़ीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शशि गोस्वामी अपने पति मनोज कुमार की पार्थिव देह से लिपटकर फूट-फूटकर रोती दिख रही हैं. इस वीडियो ने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं.

फूलो से सजी एंबुलेंस में मनोज कुमार को शमशान घाट लाया गया था

इसके बाद दिग्गज सितारे के पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय ध्वज मे लपेटकर राष्ट्रगान की धुन बजाई गई और फिर शमशान घाट लाया गया.

मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने बॉलीवुड उमड़ा

मनोज कुमार के निधन से बॉलीवुड में एक युग का अंत हो गया है. वहीं उनके अंतिम संस्कार में पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा. (Manoj Kumar Last Rites) अमिताभ बच्चन से लेकर अभिषेक बच्चन, सलीम खान, अरबाज खान, जायद खान, अनु मलिक, राजपाल यादव और विंदू दारा सिंह सहित तमाम सेलेब्स अभिनेता को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे.

बेटे कुणाल ने दी मुखाग्नि

मनोज कुमार का अंतिम संस्कार पवन हंस शमशान घाट पर किया गया. उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान दिवंगत एक्टर को 21 तोपों की सलामी दी गई.

Exit mobile version