Meerut News: थाना क्षेत्र के पोहल्ली में मेरठ-करनाल हाईवे पर महावीर विश्वविद्यालय के पास बुधवार अलसुबह एक ट्रक ने पीछे से ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। ट्रॉली पलटने के बाद दबने से एक की मौत हो गई। वहीं, दो घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेरठ अस्पताल भेजकर मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मेरठ-करनाल हाईवे पर हुआ हादसा
बुधवार अलसुबह जिला मुजफ्फरनगर के जोगिया खेड़ा निवासी कादिर पुत्र सद्दाम, गुलजार और जौला गांव निवासी अब्दुल कलाम व सरफराज पुत्र यामीन ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर मेरठ को जा रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि सरफराज ट्राली पर बैठा हुआ था। जब वह सरधना थाना क्षेत्र के नानू पुल से होकर मेरठ-करनाल हाईवे पर पोहल्ली में स्थित महावीर विश्वविद्यालय के पास पहुंचे। तभी पीछे से एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रॉली पलटने के बाद सरफराज की उसके नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया
साथ ही ट्रैक्टर-ट्राली में सवार दो लोग भी घायल हो गए। चीख-पुकार मचते ही राह चलते राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेरठ के अस्पताल भेजकर मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं, पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। खबर लिखे जाने तक थाने में मृतक पक्ष के लोगों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई थी।