Chandauli: पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ चंदौली डीएम को सौंपा गया ज्ञापन, प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में पत्रकारों की आवाज बुलंद

WhatsApp Image 2025 09 18 at 9.22.46 PM

रिपोर्ट – मिथिलेश गुप्ता

Chandauli: चंदौली, 19 सितंबर 2025 – पत्रकार प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकारों ने गुरुवार को चंदौली के जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग से मुलाकात की। पत्रकारों ने उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।
जिलाधिकारी ने पत्रकारों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्हें न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिया। (Chandauli) प्रदेश अध्यक्ष श्री पाठक ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नौगढ़ से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बलवंत यादव का पड़ोसियों से जमीन का विवाद है, जिसमें नौगढ़ के तत्कालीन एसडीएम द्वारा पक्की पैमाइश का निर्देश दिया गया था। पीड़ित पक्ष ने आदेश के विरुद्ध अपर आयुक्त प्रशासन मंडल वाराणसी के कोर्ट में अपील दाखिल किया है,जहां सुनवाई हेतु तिथि मुकर्रर की गई है। (Chandauli) इसी बीच विपक्षी राजस्व टीम को प्रभाव में लेकर जबरन पैमाइश करवाना चाहते हैं,जो विधि विरुद्ध है। इसके साथ ही जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया गया कि मुगलसराय से प्रिंट मीडिया के पत्रकार मनमोहन कुमार तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार राजेश गोस्वामी द्वारा अलीनगर थाना क्षेत्र के आलू मिल स्थित एक फर्जी अस्पताल संचालक के विरुद्ध खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। (Chandauli) अस्पताल संचालक खबर से क्षुब्ध होकर उपरोक्त दोनों पत्रकारों के विरुद्ध स्थानीय थाने में अपने धन-बल का प्रभाव दिखाते हुए फर्जी मुकदमा दर्ज करवा कर पत्रकारों को प्रताड़ित कर और करवा रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ये भी पढ़ें –Punjab News: प्रवासियों के सत्यापन की मांग को लेकर एडीसी को सौंपा गया ज्ञापन

जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने दोनों मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्रकारों को आश्वस्त किया कि हर हाल में पत्रकारों के उत्पीड़न पर रोक लगाया जाएगा और उन्हें न्याय मिलेगा। (Chandauli) जिलाधिकारी ने एसडीम नौगढ़ को फोन पर निर्देशित किया कि पीड़ित बलवंत यादव के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए दोष गुण के आधार पर पीड़ित को न्याय दिलाए। जिलाधिकारी से मिलने वालों में पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक,जिलाध्यक्ष आशुतोष तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष मधुप श्रीवास्तव,जिला संयोजक नंदशंकर पाठक,सदर तहसील अध्यक्ष जयशंकर अग्रहरि,चकिया तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नागवंशी, सकलडीहा तहसील अध्यक्ष रजनीकांत पांडे, नौगढ़ तहसील अध्यक्ष मदन मोहन विश्वकर्मा, पीपीसी मेंबर सुधीर उपाध्याय, रजनीकांत प्रभंजन, मिथिलेश गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, नितिन अग्रहरि, मधु कुमारी, सुमित सिंह,बलवंत यादव, मनमोहन कुमार,राजेश गोस्वामी सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें –दर्दनाक सड़क हादसा! लखनऊ में किसान पथ पर नशे में धुत ट्रक चालक ने महिला सफाईकर्मी को रौंदा… हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार

Exit mobile version