Minu Muneer Physical Abuse: मलयालम फिल्म एक्टर मीनू मुनीर ने सोमवार को सीनियर एक्टर्स को लेकर शॉकिंग खुलासा किया. उन्होंने मुकेश एम और जयसूर्या के खिलाफ फिजिकल अब्यूज के आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस ने फेसबुक पर पोस्ट किया. एक्ट्रेस ने दावा किया कि मुकेश, Maniyanpilla Raju, Idavela Babu और जयसूर्या ने उनके साथ फिजिकल और वर्बल अब्यूज किया.
Minu Muneer Physical Abuse: फेसबुक पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस का खुलासा
एक्ट्रेस ने लिखा- ‘मेरे साथ फिजिकल और वर्बल अब्यूज हुआ. 2013 में एक प्रोजेक्ट पर काम करते हुए मेरे साथ फिजिकल और वर्बल अब्यूज हुआ. (Minu Muneer Physical Abuse) मैंने कोऑपरेट करके काम करने की कोशिश की, लेकिन फिर अब्यूज बर्दाश्त के बाहर हो गया.’
मीनू ने लिखा, ‘मुझे मलयालम इंडस्ट्री छोड़ने और चेन्नई शिफ्ट होने के लिए मजबूर किया गया. मैंने इस शोषण के खिलाफ आर्टिकल में आवाज उठाई थी. जो सब मैंने झेला है, उस शोषण और ट्रॉमा के लिए मैं न्याय की गुहार लगा रही हूं. इनके घिनौने एक्शन के खिलाफ मैं मदद की गुहार लगा रही हूं.’
मीनू ने सुनाई आपबीती
एक्ट्रेस ने आपबीती सुनाई. उन्होंने कहा, ‘फिल्म की शूटिंग करते हुए मुझे खराब एक्सपीरियंस हुआ. मैं टॉयलेट गई थी और जब मैं वापस आई तो जयसूर्या ने मुझे पीछे से पकड़ा और मेरी मर्जी के बिना मुझे किस किया. मैं शॉक्ड थी और भाग गई.’ मीनू का दावा है कि एक्टर ने उन्हें काम भी ऑफर किया अगर वो एक्टर के साथ रहेंगी तो.
उन्होंने आगे कहा- ‘मलयालम इंडस्ट्री में बहुत शोषण होता है. मैं गवाह और विक्टिम हूं. जब मैं चेन्नई मूव हुई तो किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया ये पूछने के लिए कि क्या हुआ था?’
बता दें कि एक्ट्रेस रेवती संपत ने भी एक्टर सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रेवती ने सिद्दीकी ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.