Misa Bharti on Yogi Adityanath: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। सत्ता की कुर्सी हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खूब चल रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन बिहार की शुरुआत शुक्रवार को कर्पूरी की धरती समस्तीपुर से करने जा रहे हैं।
वहीं महागठबंधन की ओर से गुरूवार को राजद नेता तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित कर दिया गया है। (Misa Bharti on Yogi Adityanath) इस बीच राजद नेता और सांसद मीसा भारती का यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे को लेकर बड़ा बयान सामने आ रहा है। मीसा भारती ने सीएम योगी पर करारा तंज कसते हुए कहा कि आखिर उनका बिहार में क्या काम है?
राजद सांसद मीसा भारती ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिहार दौरे पर कहा, सीएम योगी आदित्यनाथ का आखिर बिहार में क्या काम है? (Misa Bharti on Yogi Adityanath) उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जिन जातियों को उत्तर प्रदेश में वह अपशब्द कहते हैं उसी से बिहार में वोट मांगते हैं? उन्होंने कहा कि दानापुर की जनता ने मन बना लिया है। इसी सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत पक्की है।
उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन में अंदरूनी तौर पर इस समय कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। (Misa Bharti on Yogi Adityanath) उन्होंने एनडीए पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में पलायन को रोकने की जरूरत है। यहां के युवाओं को रोजगार की आवश्यकता है। लेकिन एनडीए के किसी भी चुनावी मंच से बिहार में फैक्ट्री लगाने या कारोबार बढ़ाने की घोषणा होते हुए तो नहीं सुनायी दे रही है।
Also Read –Chandauli: चंदौली अरुण प्रताप सिंह थाना अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में 3 शातीर चोर गिरफ्तार
एनडीए का चेहरा कौन होगाः तेजस्वी यादव
वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के सीएम फेस घोषित होने के बाद कहा कि इस बात को लेकर अस्पष्टता नहीं रही है। (Misa Bharti on Yogi Adityanath) हम हर मामले पर स्पष्ट हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर एनडीए का चेहरा कौन होगा? अभी तक, कोई जानकारी नहीं मिल रही और न ही कोई विजन सामने आया है। वहीं अमित शाह के बयान से यह साफ है कि नीतीश कुमार तो मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे।








