Sidharth Malhotra: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में दिल्ली में शांतनु और निखिल के लिए रैंप वॉक किया था। (Sidharth Malhotra) इस बीच एक चीज जिसने सभी का ध्यान खींचा वो थी एक्टर और उनकी साथी मॉडल के साथ उनकी केमिस्ट्री। इस वीडियो ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है। रैंप के दौरान रनवे पर सिद्धार्थ को मॉडल को अपने पास पकड़कर उनके साथ इंटेंस पोज देते देखा गया।
फैंस ने किए कमेंट
वीडियो में मॉडल को सिद्धार्थ का कोट पकड़कर उन्हें खीचतें हुए देखा जा सकता है। वह उनके चेहरे को छूती है और फिर गले में बांहे डालकर उनसे चिपकने लग जाती है। वहीं यूजर्स भी इसपर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों ने सिद्धार्थ को कियारा की याद दिलाई तो कुछ ने कहा कि वो असहज नजर आ रहे हैं। (Sidharth Malhotra) एक यूजर ने लिखा कि कियारा भाभी, मैं तो ना सहता। वहीं, दूसरे ने लिखा कि सिद्धार्थ भाई आपको घर भी जाना है, तो थोड़ा संभल के।
Sidharth Malhotra: मॉडल ने मांगी माफी
वहीं अब एक्टर के साथ चलने वाली मॉडल ने एक्टर की वाइफ यानी कियारा आडवाणी से माफी मांगी है। मॉडल एलिसिया कौर ने रनवे से वीडियो शेयर करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा,”सॉरी कियारा।” एक अन्य कहानी में उन्होंने लिखा, “यह हमारा काम है।”
रैंप वॉक के दौरान सिद्धार्थ ब्लैक कलर के सूट में बेहद हॉट नजर आ रहे थे। इसी के साथ उन्होंने सिंगर सबा आजाद के साथ डांस भी किया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्में
सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी समय से एक्शन मिस कर रहे होंगे। एक्टर ने अभी तक अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स का दावा है कि उन्होंने उत्तराखंड में एक एक्शन ड्रामा मिट्टी की शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि, इसके बारे में अभी तक कुछ ऑफिशियल नहीं किया गया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा आखिरी बार योद्धा में देखा गया था।