Moradabad News: स्कूल में नॉनवेज लाने पर बवाल… प्रिंसिपल ने काटा कक्षा तीन के छात्र का नाम; बच्चे को बंधक बनाने का आरोप

 Moradabad News: हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल में लंच के लिए नॉनवेज लाने पर कक्षा तीन के छात्र का नाम काटने का मामला सामने आया है। (Moradabad News) अभिभावक और प्रधानाचार्य के बीच हो रही बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सात मिनट 11 सेकेंड का है। वहीं, वायरल वीडियो के आधार पर डीआईओएस ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर तीन दिन में जांच रिपोर्ट तलब की है।

 Moradabad News

बृहस्पतिवार को हिल्टन कॉन्वेंट स्कूल का वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ। (Moradabad News) इसमें एक महिला स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ बहस करती दिख रही है। बताया जाता है कि बच्चे द्वारा स्कूल में नॉनवेज लाने और कक्षा में धार्मिक टिप्पणी करने की अन्य बच्चों व अभिभावकों की शिकायत के बाद बच्चे का नाम काट दिया गया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

वहीं महिला ने भी उसके बेटे को स्कूल में बंधक बनाने का आरोप लगाया। (Moradabad News) स्कूल के प्रधानाचार्य अवनीश कुमार शर्मा का कहना है कि सारा मामला सीसीटीवी कैमरों में कैद है। बच्चे को बंधक नहीं बनाया गया, बल्कि शिक्षिका के साथ दूसरे कमरे में बैठाया गया था।

स्कूल की तरफ से बच्चे का नाम भी नहीं काटा गया है। उधर, स्कूल प्रबंधन की और से भी बाद में इस मामले में एक वीडियो प्रसारित किया गया। जिसमें कक्षा के कुछ बच्चे नाम कटने वाले छात्र पर धार्मिक भावनाओं पर टिप्पणी करने का आरोप लगा रहे हैं।

Exit mobile version