MP Crime: मध्य प्रदेश (MP Crime) के ग्वालियर जिले में दिनदहाड़े एक छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। बाइक से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बताया जा रहा कि छात्रा रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में शामिल होने भिंड से ग्वालियर आई थी। फिलहाल पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी हुई है।
घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है। भिंड के रहने वाली बीए की छात्रा ग्वालियर के झांसी रोड स्थित बस स्टैंड पर उतर रही थी। तभी बाइक से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोक लिया और जबरदस्ती बाइक में बैठाकर ले भागे। इस पूरी घटना को पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
MP Crime: काफी देर ढूंढने पर छात्रा के अपहरण की जानकारी मिली
बताया गया कि छात्रा रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में शामिल होने भिंड से ग्वालियर आई थी। इस दौरान बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। जब छात्रा रिश्तेदार के घर नहीं पहुंची, तो उन्होंने तलाश शुरू की। काफी देर ढूंढने पर छात्रा के अपहरण की जानकारी मिली। जिसके बाद छात्रा के परिजन झांसी रोड थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
फिलहाल झांसी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। लोगों ने पुलिस से अपील की है कि जल्द से जल्द छात्रा को बरामद किया जाए और अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए।