
Muzaffarnagar: जनपद में रविवार को उस समय अफरा तफरी मंच गई जब खतौली कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इस्लामनगर में स्थित एक मकान में जोरदार धमाका हुआ। जिससे आसमान में धुएं का गब्बर छा गया जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बताया जा रहा है कि मोहल्ला निवासी इसरार ने अपनी छत पर पटाखे धूप में सुखाए हुए थे (Muzaffarnagar) जिसमें अचानक से जोरदार धमाका हो गया जिसके चलते मकान का ऊपरी हिस्सा जहां क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं इसरार की 30 वर्षीय पत्नी अर्शी भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Also Read – Shahrukh Khan Video: गिरने वालीं थीं एक्ट्रेस…शाहरुख खान ने बचाया, फैंस बोले- वाह किंग खान
पटाखे में विस्फोट की सूचना पर एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा पुलिस फोर्स के साथ खुद मौके (Muzaffarnagar) पर पहुंचे और बारीकी से मामले की जांच पड़ताल की जांच में छत से एक कैरट में बहुत सारे मटकी बम भी मिले हैं जानकारी मिल रही है कि पुराने पटाखे को धूम में सुखाया गया था इस दौरान अचानक पटाखो ने धकाम हो गया है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में जहाँ हड़कंप मच गई वो वही घटनास्थल पर मोहल्लावासियों का जमावड़ा लग गया बरहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को अस्पताल भिजवाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जिसकी जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि खतौली में एक मोहल्ला है इस्लामनगर कहते हैं इसको इसमें एक महिला थी इसरार की पत्नी बताई जाती है और यह करीब 28 से 30 साल की बताई जाती है और ऊपर छत पर पुराने पटाखे सुखा रही थी (Muzaffarnagar) उसमें विस्फोट होने की सूचना मिली थी जिसके आधार पर मेरे द्वारा निरीक्षण घटनास्थल भी किया गया है इंस्पेक्टर और सीओ ने भी निरीक्षण किया है अभी फिलहाल प्रथमदृष्टया यह लग रहा है इसमें की निश्चित तौर से पटाखे ऊपर छत पर सुखाए जा रहे थे उनके फटने से उनको चोट भी लगी है वह खतरे से बाहर हैं कोई उनके जीवन को खतरा नहीं बताया जाता है डॉक्टर से बात हुई है बाकी इसमें आवश्यक वैदिक कार्रवाई की जा रही है और मैं आपके माध्यम से यह अपील भी करना चाहूंगा कि इस तरह का कोई कार्य न करें जिससे जीवन को खतरा हो साथ ही साथ इसमें सख्त सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी मौके की स्थिति सामान्य है और कुछ ईट वगैरा बिखरे हुए हैं बाकी इसमें फोरेंसिक की टीम इसमें लगी हुई है ताकि और भी तहकीकात इसमें की जा सके
निश्चित तौर से बहुत ही सख्त कार्रवाई के लिए निर्देश दे रहा हूं पूरी टीम लगी हुई है और हर जगह चेकिंग चल रही है और सच्चे सख्त कार्रवाई इसमें मुकदमा लिखकर के की जाएगी।










