Naga Chaitanya: शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने उठाया रेसिंग का मजा, ट्रैक से शेयर की कूल फोटोज

Naga Chaitanya: शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य हाल ही में मेक्सिको और एम्स्टर्डम से वेकेशन मनाकर लौटे हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि कपल का वेकेशन मोड अभी भी जारी है. (Naga Chaitanya) शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य अब एडवेंचर करने के लिए तमिलनाडु पहुंचे हैं. कपल ने यहां रेसिंग का लुत्फ उठाया है जिसकी तस्वीरें शोभिता ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला तमिलनाडु के कांचीपुरम में मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में अपना वीकेंड एंजॉय करते नजर आए. (Naga Chaitanya Pics) शोभिता ने अपने इंस्टाग्राम पर चैतन्य के साथ शानदार फोटोज पोस्ट की है. इनमें कभी वे रेस ट्रैक पर पज देते दिखे तो कभी कार के अंदर बैठे नजर आएं.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

शोभिता धुलिपाला ने चार फोटोज शेयर की हैं. पहली फोटो में वे नागा चैतन्य के साथ रेस ट्रैक पर पोज देती नजर आ रही हैं. इस दौरान वे ब्लैक टॉप और बेज पैंट पहनी दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने ब्लू डेनिम जैकेट अपनी कमर पर बांधी हुई है. (Naga Chaitanya Pics) वहीं चैतन्य व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लैक पैंट, सनग्लासेस लगाए और सिर पर ब्लू कैप पहने दिख रही हैं.

Naga Chaitanya: शोभिता ने उठाया रेसिंग का लुत्फ

दूसरी तस्वीर में शोभिता धुलिपाला रेसिंग कार में बैठी नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट पहनी हुई है. (Naga Chaitanya Pics) तीसरी फोटो में चैतन्य मुस्कुराते दिख रहे हैं, वहीं चौथी फोटो में शोभिता बैकसाइड से पोज दे रही हैं. इन फोटोज को पोस्ट करते हुए कैप्शन में शोभिता ने सिंपल रेस फ्लैग इमोजी पोस्ट किया है.

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी

बता दें कि शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद में शादी की थी. कपल ने अन्नपूर्णा स्टूडियो में साउथ वेडिंग की थी. शोभिता चैतन्य की दूसरी बीवी हैं, इससे पहले एक्टर ने सामंथा प्रभु से शादी की थी जिनसे 2021 में उनका तलाक हो गया था.

Exit mobile version