Navratri Special: लहलहे बस स्टैंड दुर्गा पूजा समिति की ओर से रविवार को मां भगवती के सप्तम स्वरूप मां कालरात्रि के आराधना के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा लहलहे बस स्टैंड से शुरू होकर भोगू, किशुनपुर, कसियां होते हुए वापस लहलहे बस स्टैंड पहुंची। (Navratri Special) यात्रा में लहलहे, भोगू, किशुनपुर, कसियां की सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जय दुर्गे जयकारे के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
Navratri Special: महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने हाथों में कलश लेकर मां भगवती की आराधना की। (Navratri Special) यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने मां भगवती के भजनों और गीतों का गायन किया। यात्रा में महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कलश यात्रा के समापन पर लहलहे बस स्टैंड दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चंकी पांडे ने कहा कि मां कालरात्रि की आराधना से मनुष्य के सभी कष्ट दूर होते हैं। (Navratri Special) मां कालरात्रि अपने भक्तों को सुख और शांति प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि समिति की ओर से प्रतिवर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली जाती है। इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया। कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।