Nayanthara On Body Shaming: ‘जवान’ एक्ट्रेस के बिकिनी पहनने पर मचा था हंगामा, फिगर का लोगों ने यूं उड़ाया था मजाक

Nayanthara On Body Shaming: लेडी सुपरस्टार कहलाने वाली एक्ट्रेस नयनतारा ने शाहरुख खान संग ‘जवान’ में काम करके बॉलीवुड में भी अपने हुनर का लोहा मनवाया है. इन दिनों अपनी वेडिंग डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ को लेकर चर्चा में हैं. अपनी डॉक्यूमेंट्री में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कुछ अहम किस्से भी शेयर की है. नयनतारा ने उस दौर के बारे में भी बात की है कि जब उन्हें उनके फिगर के लिए काफी ट्रोल किया गया था.

नयनतारा ने खुलासा किया जब उन्होंने सूर्या की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गजनी’ में काम किया, तो लोगों ने उन्हे काफी ट्रोल किया. लोगों ने कहा कि आखिर वे एक्टिंग क्यों कर रहा हैं. वो फिल्म में भी क्यों है? वो बहुत मोटी हैं. (Nayanthara On Body Shaming) नयनतारा ने आगे बताया कि जब उन्होंने साल 2007 की फिल्म ‘बिल्ला’ में एक सीन के लिए बिकनी पहनी, तो इसे लेकर हंगामा मच गया था.

Nayanthara On Body Shaming: बिकिनी सीन बन गया था मसला

अपनी डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा कहती हैं- ‘पूरा ड्रामा मेरे किए गए बिकनी सीन के बारे में था, जो हर किसी के लिए एक मुद्दा था. लेकिन मैंने सोचा, इसी तरह सब कुछ बदल जाता है, है ना?’ नयनतारा आगे कहती हैं- ‘मैंने ऐसा इसलिए नहीं किया क्योंकि मैं कोई बात साबित करना चाहती थी. (Nayanthara On Body Shaming) मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मेरे डायरेक्टर ने मुझसे कहा था कि यही सीन है. ये जरूरी था इसलिए मैंने ऐसा किया और मुझे लगता है कि ये मेरे लिए काफी फायदेमंद रहा.’

बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर रहा डेब्यू

बता दें कि नयनतारा ने साल 2003 की मलयालम फिल्म ‘मनासिनक्करे’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने कई सुपरस्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया है. पिछले साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ से नयनतारा ने बॉलीवुड में कदम रखा और उनका ये डेब्यू ब्लॉकबस्टर साबित हुआ.

Exit mobile version